कानपुर, 2 अप्रैल को होने वाले गुड फ्राइडे व 4 अप्रैल को क्राइस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउण्ड माल रोड में होने वाली ईस्टर डान सर्विस शहर कानपुर हमेशा से प्रेम भाई चारा और एकता का प्रतीक रहा है। जहाँ पर सभी धर्मों के लोग मिलकर रहते हैं व एक दूसरे के सुख दुख में सम्मिलित होते व मदद करते हैं।
आने वाली 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे (प्रभु यीशू के सलीब पर चढ़ाये जाने का दिन) है जिसमें कानपुर शहर के सभी चर्चा में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक अराधना होती है और हमारे समाज के सभी लोग बहुत ही संजीदगी से परमेश्वर का आदर करते हुए चर्चो में आते है। इस वर्ष 2 अप्रैल गुड फ्राइडे के दिन ही कानपुर शहर में होली-गंगा मेला का आयोजन भी है जो उसी समय पर मनाया जाता है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि आपकी ओर से होली मेला मनाने वालों को एक अपील की जाए जिससे जिन पर रंग नहीं पड़ा है या जो रंग खेलना नहीं चाहते हैं व रास्ते पर जाने वाले व मना करने वालों पर रंग गुलाल न डालें हम भी चर्चों में अपने लोगों को इस बात के लिए कहेंगे कि अगर धोखे से किसी के द्वारा रंग पड़ गया हो तो भी माहौल न बिगाड़ें जिससे दोनों समाज के लोग अपने अपने पर्व को आनन्द, मेल व प्रेम के साथ मना सकें। साथ ही आपसे 4 अप्रैल को होने वली ईस्टर डान सर्विस जिसका कि 56वां वर्ष है जोकि क्राइस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउण्ड माल रोड में हो रही है। उसके बाद सभी चर्चों में रविवार की सुबह अराधना होती है। आपसे निवेदन है कि सम्बन्धित विभागों को निर्देश देकर साफ-सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था की जावे।
प्रतिनिधि मण्डल में यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी के अध्यक्ष व भारतीय मसीह महासम के राष्ट्रीय महामंत्री पादरी जितेन्द्र सिंह, यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी के सचिव डा० सी० डैनियल, पास्टर्स एसोसिएशन उ0प्र0 के अध्यक्ष पादरी जानसन डी० एस०, क्राइस्ट चर्च के डीन पादरी एस०पी०लाल, सी.एन.आई. चर्च के पादरी फजल मसीह, कैथोलिक एसोसिएशन के अध्यक्ष भाई नोएल जार्ज, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी राज कुमार, पादरी हनन्या पानी, पादरी विक्की लारेन्स, पादरी रवि कुमार, भाई सी.जे. चार्ल्स, पादरी प्रदीप मारविन इत्यादि लोग थे।