जौहर एसोसिएशन ने घोड़े पर सवार होकर किया प्रदर्शन पी०एम० को भेजा ज्ञापन, डी0एम0 से मांगी घोड़ा चलाने की अनुमति




कानपुर आज, एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हयात जफर हाशमी की अगुवायी में परेड स्थित शिक्षक पार्क, से रसोई गैस व पेट्रोल के दामों में प्रतिदिन हो रही बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुए घोड़े पर सवार होकर जिलाधिकारी, कार्यालय जाने को प्रदर्शन करते हुए निकले, जिन्हें प्रशासन ने सोमदत्त प्लाजा के पास रोककर, सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया। 

पेट्रोल-गैस की मार देना बन्द करो, पेट्रोलियम मंत्री शर्म करो, प्रधानमंत्री वादा निभाओ, रसाई गैस 300 में दिलाओ खा गयी शक्कर, पी गयी तेल, यह देखो भाजपा का खेल, पेट्रोल मूल्यों से टैक्स वापस लो, आदि नारे लिखी तख्तियां लिये पदाधिकारी जोरदार नारेबाजी करते हुए घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे। 

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि प्रधानमंत्री व उनके सहयोगियों ने देश की जनता को ठगने का काम किया है, जनता से 40-45 पेट्रोल देने व 300 रूपये में रसोई गैस देने का वादा करके महंगाई की मार से जनता को तड़पने के लिये छोड़ दिया है। आने वाले वक्त में इसका हिसाब देश की जनता करेगी। 

हाशमी ने आगे कहा कि जौहर एसोसिएशन, प्रदर्शन के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री व मा० पेट्रोलियम मंत्री भारत सरकार को जिलाधिकारी, कानपुर के माध्यम से ज्ञापन भेजकर मांग कर रही है कि वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा पेट्रोल पर लगे 32.90/-रू0 के टैक्स को हटाया जाये ताकि देश की जनता को पेट्रोल के बढ़ते मूल्यों से राहत मिल सके। वहीं रसोई गैस पर लगने वाले केन्द्र व राज्य सरकार के टैक्स को भी हटाया जाये।

प्रदेश चेयरमैन जावेद मो० खान ने बताया कि प्रदर्शना के माध्यम से जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा गया है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी सहित सभी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से दो पहिया वाहन त्याग कर घोर्ड पर चलने की अनुमति मांगी है यदि अनुमति मिलती है तो 15 मार्च से जौहर एसोसिएशन के 188 पदाधिकारी, दो पहिया व चार पहिया वाहन को त्यागकर शहर में घोडे से चलते नजर आयेंगे।

प्रदर्शन के दौरान थाना कोतवाली ने सोमदत्त प्लाजा के पास घोड़े पर सवार पदाधिकारियों को घेर कर रोक लिया और मौके पर ही सिटी मजिस्ट्रेट को बुलाकर ज्ञापन प्रेषित करा दिया गया।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा, जावेद मो० खान, फिरोज अंसारी बॉबी, फैसल मंसूरी, आदिल कुरैशी, मो0 राहिल, मो0 इशान, मो0 इलियास गोपी, शारिक इकबाल, मो0 मोहसिन, सैयद सोहेल, यूसुफ मंसूरी, हामिद खान, मो0 शारिक सिद्दीकी, रईस अंसारी राजू, नदीम सिद्दीकी, मो० फरीद, मो० मोहसिन, फैज बेग, शाहनवाज अहमद, एहसान निजामी, मो० वैस, सलमान वारसी, मो0 आकिब, शहवाज अंसारी, सैफी अंसारी, मो0 तौफीक, राजेश शुक्ला, रवि, फैसल सिराज, रितिक सोनकर वारसी, अक्षत शुक्ला आदि मौजूद रहे।