मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी/मेम्बर मोहम्मद अली पार्क पहुंचे जहां हिंद में गरीबों मज़लूम की मदद करने, इंसानियत, मोहब्बत, मुल्क की खिदमात की सीख के पैगाम (संदेश) को आम करने के लिए पार्क मे 06 पौधे लगाए। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने पार्क मे पौधा लगाया व अपने घरों के बाहर व पार्को मे कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने के लिए प्रोग्राम मे मौजूद लोगो से संकल्प लिया। पौधा बड़ा होने के बाद सैकड़ों साल तक लोगो को छाया व फल देने के साथ हमारी ज़िंदगी को आक्सीजन देने का काम करता है। पेड़ किसी खास मज़हब को देखकर नही सभी को फायदा पहुंचाता है सभी ने भरोसा दिया कि संकल्प ज़रुर पूरा करेगें। रसूले खुदा के पेड़ लगाए-पेड़ बचाए के संदेश को गरीब नवाज़ ने आगे बढ़ाया।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि गरीब नवाज़ के उर्स की धूम पूरे हिंद मे रहती है उर्स पर लंगर करने के साथ-साथ गरीबों, मज़लूमों व बेसहारों की मदद करें, अपने पड़ोसी का हक अदा करें, भूखों को खाना खिलाएं वह किसी भी मज़हब से ताल्लुक रखता हो, बुराईयों से दूर रहे, आपसी भाईचारा कायम करने के लिए अपने अख़लाक को बेहतर करे एक दूसरे को तोहफा देकर इसकी शुरुआत करें व पौधा लगाने के साथ उसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी भी निभाए तभी इंसान व पर्यावरण को इसका फायदा होगा। पौधे लगाने के बाद दुआ हुई दुआ में अल्लाह से गरीब नवाज़ के उर्स की बरकत से मुल्क में फैली बुराइयों को दूर करने, मुल्क को कुदरत के कहर से बचाने, गरीब को अमीर और अमीर को सखी बनाने की दुआ की।
प्रोग्राम मे मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ माज़ हसन सलामी, हाफिज़ सैय्यद फैसल ज़ाफरी, हाफिज़ शोएब आलम, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, रिज़वान अंसारी, अंसार हुसैन वारसी, फाज़िल चिश्ती, एजाज़ रशीद, मेराज अहमद, शहनवाज़ अंसारी, हाफिज़ शाह निहाल, इदरीस अहमद, मुबीन अहमद, हाजी इज़हार अहमद, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।