कानपुर जिलाधिकारी ने कानपुर गौशाला सोसायटी की समस्याएं सुनकर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

आज दिनांक 21 फरवरी 2021 दिन रविवार को गौशाला सोसाइटी के सदस्य एवं विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी व सुरेश गुप्ता  उपाध्यक्ष/ संयोजक कानपुर गौशाला सोसायटी तथा राम गोपाल मिश्रा को लेकर जिलाधिकारी श्री  आलोक तिवारी के यहां गए विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा जिलाधीश महोदय से कानपुर गौशाला सोसायटी  भौती में  सोलर पंप लगाने वास्ते  कहा और कहा कि कृषकों को जो छूट दी जाती है तो गौशालाओं को भी छूट देनी चाहिए  इस पर जिलाधिकारी महोदय ने  विकास मुख्य विकास अधिकारी  डॉ महेंद्र जी से वार्ता कर  जो सोलर पंप गौशाला में लगाए जाएं उन्हें छूट देने की बात कही!  सुरेंद्र मैथानी ने जिला अधिकारी श्री आलोक तिवारी से  कानपुर गौशाला की  जो 67 अरब की प्रॉपर्टी है  उनको  सीमांकन करने की बात कही और कहा कि  भू माफिया उस पर कब्जा कर रहे हैं और कुछ जमीनों पर कर लिया है जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने  एसडीम कानपुर सदर से वार्ता कर उन से कहा कि कानपुर गौशाला सोसायटी की जो भी जमीनें हो उनको  सीमांकन करा दिया जाए और जो लोग कब्जा किए हैं उनके एक लिस्ट बना ली जाए जिससे कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके उसी तरह  कानपुर विकास प्राधिकरण को भी एक पत्र लिखा गया जो क्वालिटी स्टील  गौशाला चौराहा नौबस्ता में है जो जमीन कानपुर गौशाला सोसायटी की है उस पर भी अनाधिकृत क्वालिटी स्टील द्वारा शोरूम बनाया गया है उसकी भी गिराने वास्ते कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को पत्र लिखा गया! शासन की मंशा स्पष्ट है की गौशाला की जमीनों पर कोई भी अनाधिकृत कब्जा ना करें अगर कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और क्वालिटी स्टील द्वारा जो शोरूम बनाया गया है उसके घ्वस्ती करण की भी कार्रवाई की जा रही है !और कानपुर गौशाला सोसायटी बिना पूछे तो रूम बनाने पर उनपर पर जुर्माना भी लगाएगा और श्री सुरेंद्र मैथानी जी का आज माननीय मुख्यमंत्री से मिलने का समय निर्धारित है सभी पदाधिकारियों ने  विधायक श्री मैथानी से अनुरोध किया कि वह माननीय मुख्यमंत्री जी का प्रोग्राम कानपुर गौशाला सोसायटी के ले ले मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी नाथ जी को भी आमंत्रित श्री सुरेंद्र मैथानी जी कर रहे हैं उनका भी दौरा बहुत जल्द कानपुर गौशाला सोसायटी का होगा! उक्त जानकारी सुरेश गुप्ता  उपाध्यक्ष/ संयोजक कानपुर गौशाला सोसायटी कानपुर ने दी