समाज मे फैली बुराईयों के खिलाफ रैली निकाल दिया संदेश


कानपुर 18 फरवरी गरीबो के दाता गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के सालाना 809वें उर्स के मौके पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के कार्यक्रमों की कड़ी मे बेकनगंज शफी होटल के पास से समाज मे फैली बुराईयों व मुल्क से मोहब्बत, शहर मे अमनो अमान को लेकर रैली निकालकर समाज को पैगाम दिया।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप के मेम्बर शफी होटल बेकनगंज के पास जमा हुए समाज मे फैली बुराईयों के खिलाफ आवाम को जागरुक करने के लिए रैली के रुप मे शफी होटल बेकनगंज से आगे बड़े। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के मेम्बर हाथों मे तख्तियां लिए थे जिसमें बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं, अपने शहर को साफ रखों, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, नशा शराब से दूर रहे, हर बुराई का हल अल्लाह का घर, आओ नमाज़ पढ़े, फैज़ान ए गरीब नवाज़ जिंदाबाद, पड़ोसी का हक अदा करें, यतीमों की मदद करें, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई-भाई, गणेश-मोहानी की नगरी में अमन के दुशमनों के मंसूबे कामयाब नही होगे, मुल्क से मोहब्बत करो, बेटी-बेटो मे फर्क करना बंद करो, ख्वाजा के इंसानियत मोहब्बत के पैगाम को आम करो आदि स्लोगन लिखा था।

ग्रुप के मेम्बर नारे लगाते चल रहे थे बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं, बेटा बेटो मे फर्क मत करो, अपने मुल्क से मोहब्बत करो, नशा शराब से दूर रहो, अपने शहर को साफ रखो, इल्म व पानी की एहमियत को समझो, हिंदू-मुस्लिम एकता जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, ख्वाजा के मोहब्बत-इंसानियत के पैगाम को आम करो आदि नारे लगा रहे थे।

ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि बेटी व बेटो मे फर्क करने वाला न तो दुनियां और न ही आख़िरत मे कामयाब हो सकता है बेटियों को इल्म दिलाना ज़रुरी है एक बेटी के इल्म से न सिर्फ़ घर का मुस्तकबिल बनता है साथ ही मुल्क की तरक्की मे भी वो अहम किरदार अदा करती है। पैगम्बर ए इस्लाम की शिक्षा को भारत मे फैलाने का काम ख्वाजा गरीब नवाज़ ने किया पैगम्बर ए इस्लाम ने उस दौर मे महिलाओं और बेटियो को इज़्ज़त देना सिखाया, हिंदुस्तान मे गरीब नवाज़ ने यह संदेश दिया, अपने मुल्क से मोहब्बत व इंसानियत के कामो मे आगे बढ़कर हिस्सा लेना, गरीब नवाज़ ने इंसानियत मोहब्बत का ऐसा पैगाम दिया कि 900 साल बाद भी उनके दरबार मे वह आद्भुत नज़ारा देखा जा सकता है। यतीमों का सहारा बनना, भूखों को खाना खिलाना, पड़ोसी की मदद करना,अपने घर-शहर व मुल्क को साफ रखने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है। यह संदेश पूरे मुल्क सूबे व शहर मे आम करना है।

जागरुक रैली मे इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू , सैय्यद शादाब अली, बब्लू खान, हाफिज़ मोहम्मद बिलाल, शादाब अंसारी, शफाआत हुसैन डब्बू, एजाज़ हुसैन, हाफिज़ मोहम्मद कफील, फाज़िल चिश्ती, जावेद आगोश, हाफिज़ अज़हर नूरी, मोहम्मद युसुफ, एजाज़ हुसैन नादरी, एजाज़ रशीद आदि लोग मौजूद थे।