कानपुर, महंगाई को लेकर हर तरफ त्राहिमाम मचा घरों की रसोई से लेकर सड़कों तक लोगों में सरकार के विरोध व नाराजगी बढ़ती जा रही है रसोई गैस सिलेंडर में जहां ₹50 का इजाफा हुआ वहीं पेट्रोलियम पदार्थों में 5 दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है डीजल पेट्रोल के दाम ₹100 के करीब पहुंच रहे हैं पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है जिसके सब खादयान व सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं महंगाई पर नियंत्रण न हो पाने के विरोध में विधायक अमिताभ बाजपेई ने नाले की गैस से सिलेंडर भरने का प्रयास करके केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ तंज कसा। गंदे नाले में पाईप डालकर सिलेंडर को भरने कि प्रयास किया। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाले की गैस से पकौड़े तलने का तरीका बताया था। एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने को कहा था। लेकिन आज पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से आम जनता परेशान तथा सरकार से पूरी तरह त्रस्त है। सब्सिडी भी सरकार . ने खत्म करदी। इसलिए सरकार को आईना दिखाने के लिए सिलेंडर को नाले की गैस से भरने का प्रयास किया गया।
एक माह में 2 बार सिलेंडर के दाम बढ़ाये गये है। दामों को कम करने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन में सर्वेश यादव, नसीम अहमद, चेतन पांडे, राजेश यादव, सुभाष द्विवेदीआदि साथी मौजूद रहे।