कांग्रेसियों का बढ़ती महंगाई के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन


घंटाघर चौराहे पर महानगर कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस ने देश भर में बढ़ती हुई लगातार और बेफिजूल महंगाई के विरोध में संयुक्त रूप से विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। आरोप लगाते हुए उत्तर शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि मोदी सरकार की लगातार आम जनमानस को परेशान करने वाली नीतियों से अब हर वर्ग का नागरिक त्राहि त्राहि कर रहा है। देश के हर कोने में मोदी द्वारा अनेकों झूठे वादे और जुमले बोले गए जो केवल जुमले ही रह गए। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन प्रभारी अभिनव तिवारी ने कहा कि कोरोना काल के बाद लगातार दाल, सब्जियों,रसोई गैस और पेट्रोल- डीजल मूल्यों में बेतहाशा बढ़ोतरी से यह सरकार लोगो की जेब खाली कर जनता को सब्सिडी और सुविधाओं के बजाय पीड़ा दे कर उनके जेबों से पैसा खींचने का काम कर रही है। आरोप लगाते हुए करिश्मा ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के सभी मंत्रियों द्वारा किये गए वादे भी झूठे निकले चाहे वो पेट्रोल हो, डीजल हो, रसोई गैस हो, सब्जियां हो, दाल हो और बाकी सब भी रोज़मररा की ज़रूरत चीज़े हो, आज महँगाई अपने चरम पर है और इसकी जिम्मेदार संवेदनहीन मोदी सरकार है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि मोदी द्वारा 2014 के चुनाव में दिए गए महँगाई के नारे को मोदी ने खुद ही झूठा साबित कर दिया है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा के बताया कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार दोनो हर मोर्चे पर पूर्णतः असफल रही है, चाहे युवाओं का मुद्दा हो, किसानों का मुद्दा हो, महँगाई का मुद्दा हो, महिला सुरक्षा का हो या अपराध को कम करने का मुद्दा हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नौशाद आलम मंसूरी, पवन गुप्ता अभिनव तिवारी, पुनीत राज शर्मा, निजामुद्दीन खान, शैलेंद्र दीक्षित, अब्दुल मन्नान, विकास अवस्थी, अतर नईम, संतोष पाठक  मो तौहीद,  हमजा निहाल, आदि लोग मौजूद रहे।