निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


कानपुर, आरोग्य भारतीय कानपुर प्रान्त  के सौजन्य से  विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बहमानंद कालेज, माल रोड़ में आयोजन   किया गया। इसमें शहर के जाने-माने चिकित्सकों ने  निशुल्क सेवा  प्रदान करके  दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एल पी इंटर कालेज के प्राचार्य एस पी पाण्डेय के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिविर में लगभग 120 मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता होने पर निशुल्क ऑपरेशन भी   किया जाएगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि ने कहा कि आरोग्य पन्त संस्था लगातार गरीबों, असहाय और जरूरत मंदो की मदद के लिए हमेशा कार्य करती रहती है। ऐसा सेवा भाव देखकर हमें सीख लेनी चाहिए। 

एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हमेशा समाज को एक नई दिशा देते हैं इसके लिए हम आरोग्य प्रान्त संस्था को बधाई देते हैं, इस तरीके की मेडिकल सुविधा आगे भी समाज तक पहुंचती रहे इसके लिए हमें सदैव प्रयत्न करते रहना चाहिए।हमारी सोच यह है कि अपने लिये तो दुनिया में हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरों के लिए जीया जाता उसका अपना आंनद होता है। आरोग्य भारतीय कानपुर प्रांत के अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने कहा कि इस तरह के कैम्प से गरीबों, असहाय और जरूरत मंदो को मदद मिलती है, हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर ऐसी संस्था की मदद करनी चाहिए। 

नेत्र चिकित्सा शिविर में एल पी इंटर कॉलेज, बहमानंद डिगी इंटर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र व छात्राओं ने अपने नेत्र का परीक्षण कराया। 

इसमें डाक्टर अनोखे लाल पाठक, डाक्टर वी एन पाण्डेय ,डाक्टर अनरूद, डाक्टर ए सी पाण्डेय, अनुराग तिवारी, सुनील बाजपेई, विनय पाण्डेय, कमल सिंह यादव, मीना यादव, संजय गुप्ता, सौरभ सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।