कन्नौज में डूडा ने प्राइवेट एजेंसियों को आवास की गुणवत्ता की जांच का काम ठेके पर सौंपा


कन्नौज। जिले में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की गुणवत्ता इन दिनों सवालों के घेरे में है। आवासों की तकनीकि जांच करने वाली एजेंसी पर झोलाछाप इंजीनियरों से जांच कराने के आरोप लगे हैं। समधन नगर पंचायत से एक गुमनाम पत्र सूडा लखनऊ को भेज कर  सर्वेयर पर धन उगाही करने व नॉन टेक्निकल होने की शिकायत की गयी है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवास की जांच स्टेट ऐंड अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी की गाइडलाइन के मुताबिक सिविल से बीटेक या डिप्लोमा करने वाले से ही करायी जा सकती है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आवास निर्माण का पूरा बजट लाभार्थी के खाते मे भिजवाया जाता है। लेकिन यहां ऐसा बिल्कुल नहीं है नान डिप्लोमा होल्डर लोगों को लगा कर उन से धड़ल्ले से काम कराया जा रहा है। इसके लिये बाकायदा सूडा ने प्राइवेट एजेंसियों को आवास की गुणवत्ता की जांच का काम ठेके पर सौंपा है। जिले में लखनऊ की कम्पनी स्नो फाउंटेन कंसल्टेंट को पीएम आवास शहरी की गुणवत्ता जांचने का काम मिला है। कम्पनी की तरफ से एक सर्वेयर को तैनात किया गया है। स्नो कम्पनी के सर्वेयर पर समधन के कुछ लोगों ने अपात्र होने के आरोप लगाये गए हैं। सर्वेयर पर नवनिर्मित मकान की रिपोर्ट लगाने के नाम पर धन उगाही के आरोप भी लगे हैं। एक गुमनाम पत्र भी लखनऊ स्थित सूडा के कार्यालय भेजा गया है। देखना होगा कि शिकायत के बाद किस तरह जांच होती है और आगे क्या कार्यवाही होती है।