कानपुर सेंट्रल में मिले एक करोड़ चालीस लाख के बाद जारी हुआ अलर्ट


कानपुर के घंटाघर रेलवे स्टेशन में लावारिश मिले एक कतोड़ चालीस लाख रुपये के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है,,, जहां रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की स्पेशल टीमों द्वारा निगरानी रखी जा रही है,,, वहीं कानपुर पुलिस ने भी अभियान चलाकर बैंकों के अंदर व बाहर चेकिंग की शुरुआत कर दी है,,, जिसके चलते एसपी पूर्वी शिवा जी ने पुलिस अधिकारियों की स्पेशल टीम के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हेड क्वार्टर पहुंचकर चेकिंग की,,, इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर पिछले एक सप्ताह के अंदर बैंक में आने जाने वालों का ब्यौरा खंगाला,,, साथ ही सबसे अधिक और लगातार किये जाने वालों की जानकारी हासिल की,,, वहीं बैंक के बाहर भी चेकिंग अभियान को चलाया गया,,, जिसमे कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की,,, आपको बतातें चलेंकि बीते सोमवार की रात कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची स्वन्त्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से एक लावारिश पार्सल मिला था,,, जिसे सेंट्रल पर उतारने के बाद खोल गया तो उसमें एक करोड़ चालीस लाख रुपये निकले,,, जिसको लेकर गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कयास लगाया जा रहा है कि लावारिश मिला धन हवाला का हो सकता है,,, या फिर दबी जुबान से यह भी जांच की जा रही है कि लखनऊ उड़ाने की धमकी देने वाले गिरफ्तार दो पीएफआई के सदस्यों के तार इस पार्सल धन से जुड़े हुए तो नही l