जय जवान - जय किसान पैदल मार्च निकाली गई


कानपुर किसान कांग्रेस एवं इंटक कांग्रेस के नेतृत्व में किसानों के सम्मान में जय जवान - जय किसान पैदल मार्च निकाली गई। किसान जिला अध्यक्ष नरेन्द्र चंचल कुशवाहा व इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय मर्तोलिया के संयोजन में कल्याणपुर क्रासिंग पनकी रोड से 5 किलो मीटर की पद यात्रा प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तरुण पटेल थे। श्री पटेल ने कहा कि किसान आज देश में बहुत परेशान हो गया है। किसान आंदोलन के 90 दिन 26 फरवरी को हो रहे है हम उत्तर प्रदेश से किसान कांग्रेस के साथियों के साथ दिल्ली में कृषि मंत्री भारत सरकार का घेराव करेंगे। कार्यक्रम में कल्याणपुर विधान सभा के नेता राजीव द्विवेदी ने भीड़ का प्रबंध कराया। संचालन  तुफैल अहमद ने किया।  यात्रा में प्रमुख रूप से  रवि सिंह गौर, विजय मर्तोलिया, राजीव द्विवेदी, नरेन्द्र चंचल कुशवाहा, राजा राम पाल, विद्या नेगी, डॉ शैलेंद्र दीक्षित, नौशाद आलम मंसूरी, पवन गुप्ता, प्रतिभा अटल पाल, सुनील बाल्मीकि, शिवबरन चौहान, सबनम आदिल, राम नरेश कुशवाहा, गौरव द्विवेदी, जीत सिंह, मनोज पटेल, सरिता सेंगर, किरण गुप्ता , विवेक पांडे ,अजय तिवारी ,उमा कां त पाल, रीता कठेरिया, इमरान फारूखी, आदि लोग मौजूद रहे।