शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के नेताओं से डीआईओएस ने की अभद्रता


कानपुर । जिला विद्यालय निरीक्षक ने संगठन पदाधिकारियों को लिखित रूप से वेतन भुगतान समय से ना होने के संबंध में वार्ता के लिए बुला कर शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के नेताओं से अभद्रता कर वार्ता अधूरी छोड़कर पीछे के गेट से चले। संगठन पदाधिकारियों ने जिला विधालय निरीक्षक के इस व्यवहार की निंदा करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की और यह ऐलान किया कि सोमवार से उनके खिलाफ विगुल फुंकेगा तथा जनपद को शिक्षा मित्र एवं शिक्षकों को समय से वेतन ना देने दे पाने एवं जनपद की शिक्षा विभाग की व्यवस्था न संभाल पाने के चलते उन्हें हटाए जाने के खिलाफ आंदोलन छेडेगा और सोमवार को मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी महोदय से मिलकर शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को न्याय प्रदान किए जाने की मांग करें वार्ता में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद जोशी शशि शेखर बाजपेई, शरद तिवारी अभिषेक अस्थाना तथा पाण्डेय गुट के के प्रदेश संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी राहुल मिश्रा एवं चन्देल गुट के अवधेश कटियार सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पदाधिकारी मौजूद थे जिन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आज 4:30 बजे वार्ता हेतु बुलाया था। इस घटनाक्रम पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के संगठन के प्रदेश महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ इस तरह के अभद्र व्यवहार की घोर निंदा वाह वार्ता के लिए संगठन पदाधिकारियों को बुलाकर उनसे वार्ता ना करना  किसी भी अधिकारी के लिए  अशोभनीय है व जिला विद्यालय निरीक्षक को अपने आचरण में बदलाव की चेतावनी दी अन्यथा उनके खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया।