चंद्रशेखर आजाद के 90वें बलिदान दिवस पर सभा का आयोजन


महानगर काँग्रेस कमेटी उत्तर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिवीर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के 90वें बलिदान दिवस पर सिरकी मोहाल चैराहा स्थित आजाद प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आजाद को देश पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले त्याग तपस्या की महान प्रतिमूर्ति बताये हुये महानगर कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि एक साधारण किन्तु देशभक्त परिवार में जन्मे आजाद अल्पायु मे ही स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गए थे। 14 वर्ष की आयु में जब उन्हें गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया तो पूछने पर उन्होंने अपना नाम आजाद, पिता का नाम स्वतंत्रता और निवास जेल खाना बताया तो मजिस्ट्रेट क्रोधित हो उठे और उन्हें 15 कोड़ों की सख्त सजा सुनाई। जिस पर आजाद भरी अदालत में भारत माता की जय के नारे लगाने लगे और जब तक उन्हें कोड़े मारे जाते रहे वह लगातार भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। कार्यक्रम का संयोजन वार्ड अध्यक्ष संतोष शुक्ल व प्रमोद गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। सभा को शंकर दत्त मिश्रा, संजीव दरियाबादी, अब्दुल मन्नान, केके तिवारी, कमल जायसवाल, राजकुमार यादव, सैमुअल सिंह लकी व डॉ प्रभात मिश्रा ने भी स्व0 आजाद के क्रांतिकारी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये अपने श्रद्धासुमन समर्पित किये। कार्यक्रम मे रामकृष्ण बजाज, दिलीप शुक्ला, संतोष पाठक, विश्वनाथ जायसवाल, चन्द्रमणि मिश्र, आशू शुक्ला, राहुल वर्मा, मयंक शुक्ला, आदि लोग मौजूद रहें।