मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी हक़ एजुकेशन एंड रिसर्च फाउण्डेशन के नायब चेयरमैन नामित

संस्था के पदाधिकारियों से चेयरमैन मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी ने लिया फैसला


कानपुर:- जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और क़ाज़ी ए शहर हज़रत मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी रह0 द्वारा सितम्बर 2011 में स्थापित हक़ एजुकेशन एंड रिसर्च फाउण्डेशन ने थोड़े समय में देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसमें गुणवत्तापूर्ण अंग्रेज़ी भाषा व अन्य तकनीकी विषयों का ज्ञान हासिल करके उलमा ए किराम की एक बड़ी संख्या देश के अलग-अलग हिस्सों में मुल्क व मिल्लत की खिदमत में मसरूफ(व्यस्त) है। इस संस्था के वर्तमान चेयरमैन मश्हूर आलिम व मुफ्ती मौलाना अब्दुर्रशीद क़ासमी ने शहर के उलमा और हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन का नायब चेयरमैन नामित किया है।
इस अवसर पर मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी ने कहा कि हज़रत मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी ने इस संस्था की बुनियाद रखी थी और मौलाना की मेहनत व लगन की बरकत से अल्लाह ने इस संस्था को बड़ी नेकनामी अता फरमायी। मौलाना उसामा साहब के अचानक दुनिया से चले जाने के बाद मौलाना के बेटे और उत्तराधिकारी मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने अपने बड़ों के संरक्षण और उनकी दुआओं के साथ जिस तरह से मौलाना उसामा रह0 की ज़िम्मेदारियों को संभाला और उनके कामों को आगे बढ़ा रहे हैं उसको देखते हुए हमें उम्मीद है कि अल्लाह मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह के द्वारा इस संस्था को तरक्कियों से नवाजेंगे।
नायब चेयरमैन नामित किये जाने के बाद मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने कहा कि जिस तरह से हमारे बड़ों और संरक्षकों ने हम पर भरोसा किया है यह अल्लाह की एक बहुत बड़ी नेमत है, दुआ फरमायें अल्लाह हमें इसकी क़द्र करने और लाज रखने की तौफीक़ अता फरमाये।