मौलाना आज़ाद की पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी

स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की 63वीं पुण्य तिथि के अवसर पर मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी के प्रांगण में 22 फरवरी 2021 को उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक संगोष्टी शीर्षक, "मौलाना आज़ाद: जीवन और सेवाएं" का आयोजन किया गया।

उपर्युक्त समारोह के मुख्य अतिथि हिंदी साहित्यकार श्री सलमान बशर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य डॉक्टर कृष्ण मोहन महाराज ने की।
संगोष्ठी में पुष्पा अवस्थी, रईस अब्बासी, तौफीक अंसारी ने उक्त विषय पर अपने विचार रखे और कहा कि आज के युग में मौलाना के आदर्शों को अपना कर ही एकता और सद्भावना ला सकते हैं।
इस अवसर पर अकादमी के महासचिव डॉक्टर अब्दुल कुद्दूस हाशमी द्वारा संकलित पुस्तक, "ज़माने ने बहुत याद किया" का विमोचन हुआ और मौलाना आज़ाद के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अकादमी के महासचिव श्री हाशमी ने किया।