कानपुर, पेट्रोल 100 रुपए के पार निकल जाने पर सपा छात्र सभा ने रविवार को क्रिकेट किट पहनकर सेंचुरी बनाने का स्वांग रचते हुए विरोध प्रदर्शन किया!
समाजवादी छात्रसभा द्वारा पेट्रोल डीज़ल और रसोई गैस के बड़ते दामो का विरोध समाजवादी छात्रसभा के नि. नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल के दामो में रोज़ हो रही वृद्धि के विरोध में और देश में पेट्रोल 100 रुपए तक पहुँच जाने के विरोध में क्रिकेट किड पहन कर विरोध दर्ज कराया गया जिसमें मुख्यातिथि विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने भी क्रिकेट किड पहनी और 100 रुपए पेट्रोल होने पर तंज किया।
विधायक इरफान सोलंकी और सिराज हुसैन ने कहा पेट्रोल और डीजल के रेट बड़ने से ट्रांसपोर्ट का भाड़ा बड़ जाता हैं जिससे सारा ज़रूरी समान समान एक स्थान से दूसरे स्थान आने पर महंगा हो जाता हैं आम आदमी का बजट फेल हो गया हैं महँगाई बड़ती चली जा रही हैं । जब भाजपा विपक्ष में थी तो 1 रुपए बड़ने पर धरना प्रदर्शन करती थी और आज की मुल्य वृद्धि को देश हित में बताती हैं जबकि आम जनता को परेशान करके कोई देश हित नही होता सरकार 34 रुपए का पेट्रोल 90 से लेकर 100 रुपये तक बेच रही हैं सरकार को तुरंत एक्ससाइज डयूटी को 25 रुपये घटा देना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक हाजी इरफान सोलंकी, सिराज हुसैन मोहम्मद काशिफ, सरताज अनवर ,प्रदीप सिंह गुड्डन,नसीम, फरहान लारी, बंटी सेंगर, देवेंद्र सिंह मोहित, सपा नगर महिला अध्यक्ष नूरी शौकत,नियाजुल हक़, वीरू पासवान,अभयदुबे,पवन गुप्ता, हरप्रीत बब्बर संजय यादव, साकिब मिस्बाह, विकास मिश्रा,सिराज हुसैन, लोग मौजूद रहे!