डीजल पेट्रोल रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ किया प्रदर्शन

कानपुर।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर व प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के निर्देश पर समाजवादी युवजनसभा कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अर्पित यादव पार्षद के नेतृत्व में केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है व दिनांक 22/2/2021 को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो बजट पेश किया गया जिससे आम जनमानस की पूर्ण रूप से कमर टूट गई।ऐसे बजट के खिलाफ व डीजल पेट्रोल रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ आज यूवजनसभा के नौजवानों के द्वारा महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत रामादेवी चौराहे के समीप यादव होटल से गैस सिलेंडर लादकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास पहुंचे और धरना प्रारंभ किया धरने के दौरान मिट्टी का बना हुआ चूल्हे में कंडा जलाकर रोटी बनाने का काम किया रोटी बनाने के पश्चात रोटी नमक प्याज युवजनसभा के नौजवानों के द्वारा खाई गई व पेपरलेस बजट में किसान,मजदूर, युवा,नारी व कारोबारी किसी के भी हाथ कुछ ना आया रह गए सबके हाथ खाली। भाजपा का यह विदाई बजट सबको रुला गया है। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी  कैंट अजीत सिंह चौहान को दिया गया। इस दौरान प्रवीण सिंह बंटी यादव चंद्रेश सिंह आशू खान, संजय सिंह, मनोज यादव पूर्व पार्षद मनजीत सिंह अजमेरी सिद्दीकी अजीत यादव लव कुश पासवान इंजीनियर शिवम यादव अवनीश राजपूत प्रभाकर यादव,विक्रम सिंह माना चंद्रवीर पंकज,शिवा यादव शिवम चंद्रा,शिवम,साहिल यदुवंशी छोटू यादव अंकित बबलू राकेश सिंह, फौजी फतेह बहादुर गिल राज सिंह यादव, नदीम रजा नितीश राजपूत, ऋषभ चौधरी, अतिथि मिश्रा वरुण सिंह सुशील यादव सुरेंद्र सिंह विवेक विक्कू अमित वर्मा व कार्यक्रम आयोजक शुभम यादव जिला उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा कानपुर ग्रामीण मौजूद रहे।