हिंदू मुस्लिम एकता संगठन ने ख्वाजा गरीब नवाज के लिए रवाना की चादर


कानपुर, हिन्द के वली ख्वाजा गरीब नवाज़ चिस्ती हमातो उल्लाह अल्लाहे अजमेर शरीफ  के दरबार मे भारत मे एकता और अखंडता बरकरार रखने के लिये आज कानपुर के हिंदू मुस्लिम एकता संगठन( रे )  के तत्वाधान में अजमेर शरीफ ख्वाजा के सलाना उर्स में चादर पेश करने के लिए संगठन के नाम की चादर भेजी गयी ।चादर ख्वाजा गरीब नवाज के मुरीद जोयेश  किशोर अग्रवाल द्वारा पेश की जाएगी । संगठन के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने बताया की  19 फरवरी को उर्स के अवसर पर रेल बाज़ार मे तब्बररुख का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इस अवसर पर कांग्रेस उद्योग व्यापार संगठन के चेयरमैन पवन गुप्ता ने कहा कि वली ए हिंद ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के दरगाह में सभी धर्मों के लौग  श्रद्धा एवं आस्था के साथ जुड़े हुए हैं और यह हिंदू मुस्लिम एकता का अनूठा उदाहरण है और अपनी दुआएं उनसे करते हैं जो पूरी होती हैं।महामंत्री इमरान शेख ने इस अवसर पर दुआ करी की हिंदुस्तान की गंगा जमुना सभ्यता पर किसी की नजर ना लगे और सहअस्तित्व की इस महान भावना को ख्वाजा गरीब नवाज हमेशा सलामत रखे। इस अवसर पर कांग्रेस  मुस्लिम एकता संगठन के सदर सिद्धार्थ काशीवार,  कार्यकारिणी सदस्य हरि गुप्ता , दिनेश बाजपेई , मोहम्मद सईद , आर के चौधरी , हसन अब्बास इत्यादि उपस्थित रहे ।