गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन


समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता में गैस पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में घंटाघर भारत माता प्रतिमा स्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पोस्टर जलाने में पुलिस से सपा कार्यकर्ताओं की तीखी नोक झोंक भी हुई। तीन पोस्टरों में दो पोस्टर तो पुलिस में छीन लिए लेकिन एक पोस्टर सपा कार्यकर्ताओं ने जलाकर आग के हवाले कर दियाइस दौरान काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया।। आरोप लगाते हुए सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई से देश की कमर तोड दी है। मध्य वर्गीय परिवार की अर्थव्यवस्था मंगाई से बिगड़ हो चुकी हैं। आने वाले चुनाव के जनता इनको करारा जवाब देगी। अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार ने देश का सत्यानाश कर दिया है। कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में चुनाव की रैली को संबोधित करने में ममता सरकार पर हमला बोलते पर महंगाई पर एक शब्द नहीं बोलते हैं। देश का दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री को महंगाई पर कोई चिंता नहीं है। सपा पूर्व कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कहा था कि रामराज लाएंगे। गैस की लगातार जिस प्रकार से कीमतें बढ़ रही है उससे आने वाले समय में आदमी चूल्हे पर रोटी बनाएगा। रामराम में चूहे पर रोटी बनती थी और मोदी के राज में भी चूल्हे पर रोटी बनेगी।सब्सिडी के नाम पर आम आदमी को मूर्ख बनाया जा रहा है। मुख्य रूप से उपस्थित डॉ इमरान, गोपाल अग्रवाल, नंदलाल जायसवाल, अंबर त्रिवेदी, जितेंद्र जायसवाल, आसिफ कादरी, वरुण मिश्रा, संजय सिंह, आशू खान, मिंटू यादव, जावेद जमील, संजय सिंह पटेल, अनवर मंसूरी केके मिश्रा, एडवोकेट वरुण मेहता, हाजी इखलाख अहमद बब्लू, प्रशांत मोहन, पुण्य जैन, आशीष जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।