आईजी कानपुर रेंज श्री मोहित अग्रवाल जी द्वारा आज पूरा गुमटी नंबर 5 बाजार का निरीक्षण किया गया गुमटी से लेकर संत नगर चौराहे तक सभी व्यापारियों की दुकानों के आगे के फुटपाथ खाली कराए गए लाइव खींचकर चिन्हित किया गया कि पटरी दुकानदार ठेला गाड़ी वाले इसी की सीमा के अंदर रहेंगे बाहर रखा हुआ सामान दुकानदारों से हटवाया गया पार्किंग व्यवस्था के तहत फुटपाथ खाली कराया गया और गाड़ियों को खड़ी करने के लिए स्थान की कमी को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर डिवाइडर की तरफ गाड़ी खड़ी करने का निर्देश प्रदान किया गया आज की निरीक्षण के समय आईजी साहब के साथ श्री संजय टंडन पुष्पेंद्र जायसवाल कपिल सब्बरवाल सरबजीत सिंह हरजीत सिंह रोमी शिवम मल्होत्रा रंजीत सिंह बब्बू शरद निगम सुमित मल्होत्रा राजू चावला इंद्रपाल सिंह मौजूद थे
आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने किया गुमटी नंबर 5 बाजार का निरीक्षण