वार्ड 110 में क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्यों से जनता में खुशी की लहर


कानपुर, शहर में लगभग 110 वार्ड हैं जिसमें पार्षद अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को करवा रहे जिससे जनता खुश भी है ना कुछ भी है विधि का विधान है इंसान कभी सभी लोगों को अपने कार्यों से खुश नहीं कर पाता ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है की जनता विधायक और पार्षद तारीफ का पुल हर चौराहों पर करती मिले तो इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है क्षेत्र में विकास हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी एवं उनकी टीम के पार्षद मुरसलीन उर्फ भोलू कि हर तरफ विकास कार्यों को लेकर जनता तारीफों की झड़ी लगा रही है। जनता से बात करने पर क्षेत्र नागरिक मोहम्मद याकूब ने कहां की पिछले 20 वर्षों में ऐसे विकास का कार्य नहीं हुआ क्षेत्र में वो दौर देखा है की बरसात के मौसम में सीवर लाइन का पानी घरों के अंदर घुसता था पर्याप्त घरों के बाहर चेंबर ना होने के कारण चार-चार फीट पानी कहीं-कहीं बार तो उससे ज्यादा घरों के अंदर घुस जाता था लेकिन धन्यवाद करता हूं विधायक इरफान सोलंकी को  जिन्होंने भोलू पार्षद को हमारे बीच भेज कर क्षेत्रों की  बदहाली को बहाली में तब्दील करा दिया। क्षेत्र में विकास कार्य  कराते हुए भोलू पार्षद के साथ शादाब अली, तहसीन, युसूफ, अजहर, मुन्ना भाई कपड़े वाले, मोहम्मद हफीज, आदि लोग मौजूद रहे।