वित्तविहीन शिक्षक को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिलाने के लिए"वित्तविहीन शिक्षक हित हठ आंदोलन" करेगा संगठन:कुलदीप यादव
 

कानपुर,आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की जूम ऐप के माध्यम से हुई ऑनलाइन बैठक संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए कुलदीप यादव ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी ने देश को अस्त-व्यस्त कर दिया है जहां एक कोर पिछले 3 महीने से सभी शिक्षण संस्थाएं बंद है वही उन संस्थाओं में शिक्षण कार्य करने वाले वित्त विहीन शिक्षक पिछले 3 महीने से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं  यादव ने बताया कि संगठन के द्वारा कई पत्र शासन को इस गंभीर समस्या के बारे में अवगत कराते हुए लिखा लेकिन सरकार ने इस गंभीर समस्या के निस्तारण के लिए तथा वित्तविहीन शिक्षकों के हितों के लिए एक भी कदम नहीं उठाया विद्यालयों के प्रबंध तंत्रों द्वारा उनको वेतन न देने का कारण अपनी आय का स्रोत ना होना बताते हैं लेकिन शिक्षक को वेतन न मिले उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझे इसके पीछे कोई तर्क नहीं हो सकता अगर प्रबंध तंत्र ना देने सक्षम है आगामी 22 जून से 28 जून तक "वित्त विहीन शिक्षक हित हठ आंदोलन" चलाएगा जिसके माध्यम से प्रतिदिन अलग-अलग जगह 7 दिन तक अलग-अलग कार्यक्रम चलेगा और पांच पदाधिकारी प्रत्येक दिन संयोजक के निजी आवास पर प्रतिदिन अपनी मांग के समर्थन में आवाज को बुलंद कर ज्ञापन मुख्यमंत्री  को भेजेंगे सात दिनों का विस्तृत कार्यक्रम के तहत 22 जून को मौन व्रत 23 जून को काली पट्टी बांधकर 24 तारीख को वस्त्र त्याग कर आंदोलन करना 25 तारीख को बर्तन त्याग कर आंदोलन करना 26 तारीख को अध्ययन सामग्री का त्याग 27 तारीख को उपवास कार्यक्रम और 28 तारीख को मानसिक शुद्धि यज्ञ कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा यादव ने बड़ी गंभीरता से कहा कि सरकार से संगठन यह मांग करता है कि इस गंभीर समस्या के निस्तारण के लिए वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक बनाया जाए और जब तक यह प्रक्रिया पूर्ण हो तब तक उन्हें कुशल श्रमिक से ज्यादा उनको गुजारा भत्ता/वेतन दिया जाए जिससे उनका परिवार आराम से गुजर-बसर कर सके। बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई अशोक त्रिपाठी धर्मेंद्र अवस्थी चंद्रभान कटियार रमाकांत कटियार शशि बाजपेई नीरजा मिश्रा जसजीत कौर नीरज शर्मा अजय श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।