स्कूल के प्रबंधक 3 माह की फीस माफ कर गरीबों का सहारा बनें:हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री




कानपुर:तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की एक बैठक चमनगंज स्थित तन्ज़ीम के कार्यालय मे सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री की सदारत मे हुई जिसमे कहा गया कि कोरोना वायरस की वजह से किये गए लाकडाउन पर ज्यादातर सभी कारोबार बंद हो गए खासतौर से गरीब असहाय (रोज़ कमाने वाले) लोगो को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा ऐसे मे स्कूल कालेज के प्रबंधक अगर तीन माह की फीस (अप्रैल मई जून) माफ करदें तो काफी हद तक लोगो को सहूलियत हो जाएगी जो गरीब असहाय वर्ग के लोग हैं वह सबसे ज्यादा खुश हो जाऐंगे हालांकि अब तक कई स्कूल के जिम्मेदारों ने अपने अपने स्कूल से तीन माह की फीस माफ कर देने का ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर व सांसद कानपुर को सौंप चुके हैं जैसा कि न्यूज़ पेपर के माध्यम से मालुम हुआ ऐसे स्कूल के जिम्मेदारो को हमारी तन्ज़ीम तहे दिल से मुबारकबाद देती है और अल्लाह से दुआ करती है कि अल्लाह पाक इस नेकी का बदल अता फरमाए और जो स्कूल के जिम्मेदार अब तक यह फैसला न ले सके हैं उनको भी इसकी तौफीक़ अता फरमाए ताकि गरीब असहाय वर्ग के लोगो को तसल्ली मिले बैठक मे खुसूसी तौर पर हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री के अलावा मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी,कारी आदिल अज़हरी,हाफिज़ शौक़त अज़हरी,हयात ज़फर हाशमी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,ज़मीर खान,सलमान अन्सारी,मोहम्मद मोईन जाफ़री आदि लोग थे!