सपाईयो नें सौंपा अनेक अनियमितताओं से आ रहे बिजली बिल माफ़ी के लिए ज्ञापन 
कानपुर। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ समाजवादी कार्यकर्ता हरप्रीत सिंह बब्बर के नेतृत्व में कोरोना बंदी में बिजली बिल माफी व बिजली विभाग की अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन केस्को प्रबंध निदेशक को सौंपा

हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहां की  कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान मध्यमवर्गीय व्यापारी वर्ग किसानों, मजदूरों, ठेले वालों रेडी वालों आदि का व्यवसाय व रोजगार गंभीर रूप से प्रभावित रहा है लॉकडाउन के चलते लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। इस संकट की घड़ी में मध्यम वर्गीय निम्न वर्ग के लोगों को अपने परिवारों के लिए बुनियादी जरूरतों का प्रबंध करने में ही काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री ने भारत की जनता को आश्वस्त किया था की लॉकडाउन अवधि में बिजली बिल, स्कूल फीस, बैंक ईएमआई जैसी बुनियादी चीजों को माफ कर राहत प्रदान की जाएगी। 

हरप्रीत सिंह बब्बर ने आरोप लगाते हुए कहा कि केस्को कर्मचारियों की घोर लापरवाही की वजह से कई अनियमितताएं सामने आ रही हैं पहले की भांति मोबाइल पर बिजली बिल का मैसेज सुचारू रूप से ना आने के कारण बिजली उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के बिल मनमाने तरीके से और अनेक अनियमितताओं के साथ भेजे जा रहे हैं। 3 महीने का लॉकडाउन काटने के बाद कम समय सीमा के साथ शुरू हुए उद्योग व्यवसाय जो अभी पटरी से उतरे हुए हैं। अघोषित बिजली कटौती की वज़ह से प्रभावित हो रहे हैं।

वरिष्ठ समाजवादी जितेंद्र सिंह संधू ने मांग रखी की मध्यम व निम्न वर्ग का लॉकडाउन अवधि  का बिजली बिल पूर्णतया माफ किया जाए और अबाध बिजली आपूर्ति कर सामान्य वर्ग के लोगों को जिनके काम धंधे लॉक डाउन के चलते पूरी तरह से ठप पड़े थे उन्हें अपने काम धंधे व्यवसाय ठीक ढंग से चलाने के लिए राहत प्रदान करें। ऐसा ना होने पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे

ज्ञापन सौपने वालों मे मुख्य रूप वरिष्ट समाजवादी कार्यकर्ता हरप्रीत सिंह बब्बर, विभोर शर्मा, जसपाल सिंह, राम अवतार उप्पल, दविंदर सिंह,सुखबीर सिंह, आकिब अंसारी,करन कोहली, रविंदर सिंह, योगेन्द्र यादव, अब्दुल मोइद आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।b