कानपुर,समाजवादियों ने साकेत नगर में देश के प्रसिद्ध खिलाड़ियों व अभिनेताओं के पोस्टर लेकर उनसे अपील करी की देश के सम्मान में और सेना के सम्मान में वे अब किसी भी चीन की कंपनी का विज्ञापन न करें। साथ ही समाजवादियों ने चीन का झंडा व चीन के राष्ट्रपति का चित्र भी जलाया।सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादी हाथों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली,महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, अभिनेता अक्षय कुमार,अभिनेत्री दीपिका पादुकोण,आयुष्मान खुराना आदि के पोस्टर लेकर एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए मीडिया के माध्यम से इनसे मांग रखी कि वे अब किसी भी चीनी कंपनी का कोई विज्ञापन न करें।अगर इस तरह से देश के सम्मान में काम करेंगे तो महानायक बन जाएंगे।संजय बिस्वारी ने कहा की खिलाड़ी चीन की किसी कंपनी का प्रचार न करें और अपनी टीम की जरसी से भी चीन की कंपनी का लोगो हटवाएँ।साथ ही टीम के अन्य साथियों से भी चीन निर्मित सामग्री के बहिष्कार की अपील करने पे भी विचार करें।इस मुद्दे पर अपना विडियो भी जारी करें।सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,सहज प्रीत सिंह,शेषनाथ यादव,गौरव बक्सरिया,अमित तिवारी,करन साहनी,राजू सोनी,यशु गुप्ता आदि थे।h
समाजवादियों ने खिलाड़ियों व अभिनेताओं से चीन की कंपनी का विज्ञापन न करने की अपील की