मुसलमान पूरे साल नमाज़ की पाबंदी करे:हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री
कानपुर:रमज़ान का मुबारक महीना जैसे ही खत्म हो जाता है तो मुसलमानो की तादाद भी नमाजियो से कम होने लगती है यह मामला हर साल का है जब मस्जिदें भी नमाजियों से खाली हो जाती है हालांकि इस बार कोरोना वायरस की वजह से किये गए लाकडाउन पर मस्जिदें नमाजियों से आबाद न हो सकी लेकिन इंशाल्लाह 8 जून से फिर मस्जिदें आबाद होने की उम्मीद है  ईद के बाद से बड़ी तादाद मे मुसलमान नमाज़ नही अदा कर रहे हैं और जुआँ,सट्टा,नशा जैसे गलत काम हो रहे हैं यह बहुत अफसोस की बात है नमाज़ सिर्फ रमज़ान ही मे नही बल्कि साल के 12 महीने हम पर फर्ज़ है तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने कहा कि ईद निकलने के बाद कुछ दिन अच्छा नही लगता क्यों कि रमज़ान का मुबारक महीना (जो कि रहमतों व बरकतों वाला महीना है) अब रूखसत हो गया है जिसका इन्तिज़ार अब पूरे साल करना पड़ेगा कोरोना की वजह से इस बार रमज़ान की रौनकें नही देखने को मिली अगले साल इंशाल्लाह पहले की तरह रमज़ान के महीने मे रौनक़े फिर से दिखेंगी उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि नमाज़ पाबंदी के साथ पूरे साल अदा करें क्यों कि नमाज़ हम सबके आक़ा हुज़ूर नबी करीम सललल्लाहो अलैहे वसलललम के आँखों की ठंडक है साथ ही क़ुरआन पाक की तिलावत भी करें अपने गुनाहों की माफी माँगें कोरोना जैसी वबा से निजात की भी दुआ करें जो लोग रमज़ान के अलावा और दिनों मे नमाज़ नही पढ़ते वह भला अल्लाह को कैसे राज़ी कर सकते हैं!