एंकर अमीश देवगन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो - मुस्लिम वैल्फेयर एसोसिएशन


कानपुर- हज़रत ख़्वाजा मोईनउद्दीन चिश्ती रह० की शान में एंकर अमीश देवगन ने जो ग़ुस्ताख़ी की उसकी मुस्लिम वैल्फेयर एसोसिएशन शदीद मज़म्मत करती हैं। ख़्वाजा साहब की इस बेहुरमती से हिंदुस्तान के तमाम मुसलमानों और बुज़ुर्गाने दींन से मुहब्बत रखने वाले तमाम हिंदुस्तानियों में बेंइंतहा ग़ुस्सा और बेचैनी का आलम है। आज भी अजमेर स्थित खानकाह गरीब नवाज़ हिंदुस्तान की गंगा जमना तहज़ीब की एक मिसाल है तमाम मज़हबो मिल्लत के इंसान बिना किसी भेदभाव के कसीर तादात में रोज़ पहुँच कर गरीब नवाज़ को खिराजे अकीदत पेश करते हैं। हिंदुस्तान की तारीख़ में ये पहली बार हुआ जब किसी मीडिया वाले ने गरीब नवाज़ के बारे में इस तरह के नाज़ेबा जुमलों की अदाएगी की हो। गरीब नवाज़ की एक ऐसी ज़ात है के हिंदुस्तान के तमाम हुक्मरानों ने चाहे वो मुग़ल हों या अंग्रेज़ और या आज़ादी के बाद का दौर हो आप से बेपनाह अक़ीदत और मुहब्बत रखी। मुस्लिम वैल्फेयर एसोसिएशन हुक़ूमतें हिंद से अपील करती है के अमीश देवगन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि मुस्तक़बिल में कोई भी इस तरह की हरकत और मसनवी अफ़वाहें फैलाने से बचे।