धरना देने से सरकार पर नहीं पड़ा फर्क तो विधायक ने लिखा खून से पत्र


 

कानपुर- आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा जन समस्याओं को लेकर धरने पर बैठने से ना तो प्रदेश सरकार पर कोई असर पड़ा और ना ही जिला प्रशासन ने जन समस्याओं के निराकरण को संज्ञान में लिया, जिससे क्षुब्ध होकर विधायक ने अपने खून से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की।

विदित हो कि पिछले 3 दिनों से आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई हालसी रोड पानी की टंकी के पास क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर धरने पर बैठे हैं,धरना दिए जाने के 3 दिन गुजर जाने के बाद भी जिला प्रशासन और ना ही प्रदेश सरकार ने धरने को संज्ञान में लिया।जिससे छुब्ध होकर विधायक ने मुख्यमंत्री के नाम अपने खून से पत्र लिखा जिसमें उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को हठ योगी की संज्ञा दी और कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हठ पकड़ ली है कि वह  जन समस्याओं पर कोई भी ध्यान नहीं देंगे,इसी कारण धरने को आज 3 दिन गुजर जाने के पश्चात भी कोई अधिकारी समस्या सुनने नहीं आया,अगर ऐसा ही रहा तो हम और हमारे साथी यही भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।उन्होंने आगे कहा हमारे क्षेत्र में पानी की बहुत समस्या है जिसके बारे में नगर प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका था लेकिन किसी ने भी उस ओर कोई ध्यान नही दिया।उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा यह सरकार जन समस्याओं के समाधान से ज्यादा नफरत फैला कर  सत्ता हासिल करना चाहती है।