चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन एवं भारत का हर सैनिक है परमवीर चक्र सम्मानित वीर अब्दुल हमीद

कानपुर, यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट  कानपुर के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी की अध्यक्षता में बड़ी ईदगाह बेनाझाबर कॉलोनी चौराहे पर कायर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया एवं चीनी सामग्री जलाई गई।

नामर्द चीन की सेना ने भारत देश के 20 वीर सपूतों को धोखे से शहीद कर दिया कायर चीन को नहीं मालूम है भारत का हर सैनिक है परमवीर चक्र सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद  जिस तरह से सन् 1965 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में शहीद वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान की सरहद में घुसकर 7 अमेरिकन पैटर्न टैंक को नष्ट करने का काम किया था आज फिर वही ऐतिहासिक वक्त है, चीन को उसी अंदाज में सबक सिखाने का वक्त आ गया है। मैं भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करता हूं जिस तरह से आपने पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक कर के भारत के 130 करोड़ देशवासियों का सर फक्र से ऊंचा किया था आज वही वक्त है चीन को उसी के अंदाज में जवाब देना। मैं देश के माननीय प्रधानमंत्री से निवेदन करता हूं कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि जब होगी जब चीन से भारत का पूर्ण रूप से व्यापार और संबंध समाप्त हो जाएगा।  कार्यक्रम में उपस्थित साथियों ने  चीन की सेना मुर्दाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, चीन का राष्ट्रपति मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर पुतला दहन किया गया एवं चीनी सामान भी जलाया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित मोहम्मद आसिफ कादरी, प्रमोद विश्वकर्मा, नदीम सिद्दीकी, मोनू खान,रानू अल्वी, वसीम कादरी,  झन्ना लाल गुप्ता, कुनाल,सहान ख़ान, मुन्ना,शीबू, शाहरूख इकबाल खां,गोलू सोनकर,अयाज़, इरफान बरकाती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।h