बेकन गंज का टॉप 10 कर्नलगंज पुलिस की गिरफ्त में


कानपुर-थाना बेकन गंज का टॉप 10 अपराधी मोनिस उर्फ मोना चेकिंग के दौरान कर्नलगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र विक्रम सिंह प्रभारी निरिक्षक कर्नल गंज जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु हाता छोटे मियां चौकी प्रभारी राजकुमार अपने हमराह सिपाहियों प्रदीप व विजय के साथ कायस्थाना रोड पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे।उसी समय करिज्मा मोटर साइकिल से दो लोग आते हुए दिखे पुलिस को देखकर वह लोग भागने लगे।पास खड़े चौकी प्रभारी बस अड्डा मनोज कुमार दीक्षित की निगाह भागते हुए लोगों पर पड़ी तो पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उन दोनों को पकड़ा तो मालूम हुआ मोनिस तो थाना बेकन गंज का टॉप 10 अपराधी है।

पुलिस के अनुसार उन लोगों की तलाशी लेने पर मोनिश के पास से 300 ग्राम चरस व उसके साथ बैठे असद के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ,दोनों अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर उनको जेल भेज दिया है।