कानपुर:तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के बैनर तले सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री की क़यादत मे अनवरगंज सकेरा इस्टेट मे गुस्ताखे ग़रीब नवाज़ व न्यूज़ 18 इण्डिया का ऐंकर अमीश देवगन के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिग के साथ प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी शहंशाहे हिन्दुस्तान का यह अपमान नही सहेंगे नही सहेंगे,न्यूज़ 18 मुर्दाबाद,अमीश देवगन को गिरफ्तार करो,देश को तोड़ने वाले का नाम अमीश देवगन है आदि तख्तियाँ लिए हुए थे और नारे लगा रहे थे प्रदर्शन के बाद हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री ने कहा कि गुस्ताखे गरीब नवाज़ अमीश देवगन ने 12 दिन पूर्व शहंशाहे हिन्दुस्तान अताए रसूल हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान मे आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिससे करोड़ों चाहने वालो को दिली तकलीफ हुई थी मुल्क के कई शहरो से मुकदमे भी पंजीकृत हो गए लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नही हुई और वह खुलेआम टीवी डिबेट मे देखा जा रहा है यह बहुत ही चिंताजनक है तन्ज़ीम के सेक्रेट्री क़ारी आदिल अज़हरी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ के हम लोग गुलाम हैं उनकी शान मे की गई तौहीन बर्दाश्त नही की जाएगी हमारी तन्ज़ीम हुकूमते हिन्द से माँग करती है कि जल्द से जल्द अमीश देवगन व राहुल जोशी को गिरफ्तार करके जेल भेजे अगर ऐसा नही हुआ तो हम लोग पुर अमन एहतिजाज करते रहेंगे वैसे भी पूरे मुल्क मे गरीब नवाज़ के चाहने वाले प्रदर्शन कर कार्यवाई की माँग कर रहे है और करोड़ों चाहने वालो मे अब तक कार्यवाई न होने पर नाराज़गी भी देखने को मिल रही है प्रदर्शन करने वालो मे हाफिज़ मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री के अलावा क़ारी आदिल अज़हरी, हाफिज़ मोहम्मद इरफ़ान,सुहैल अज़हरी,आसिफ रज़ा,इरफान रज़ा,अरबाज़ अज़हरी,मोहम्मद अफज़ाल,सलमान रज़ा,अलीम रज़ा आदि लोग थे!
अमीश देवगन ने तौहीन करके ग़रीब नवाज़ के करोड़ो अक़ीदतमंदो को तकलीफ़ दी:हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री