अमीष देवगन की गिरफ्तारी न होने तक खामोश नही बैठेंगे:हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री




----------तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने कोपरगंज मे किया प्रदर्शन------------

कानपुर:तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के बैनर तले सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री की क़यादत मे  कोपरगंज तलव्वा मंडी मे गुस्ताखे ग़रीब नवाज़ अमीश देवगन के खिलाफ एहतिजाज कर गिरफ्तारी की माँग की इस मौक़े पर सोशल डिस्टेसिगं का पूरा पालन किया गया तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री ने कहा कि 5 दिन पहले न्यूज़ 18 इण्डिया के ऐंकर अमीष देवगन ने ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की शान मे तौहीन की थी जिसको लेकर पूरे मुल्क मे हर तरफ कार्यवाई व प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन मौजूदा हुकूमत के कानों मे जूं तक नही रेंग रही जिसको लेकर गरीब नवाज़ के अकीदतमंदो मे काफी आक्रोश व्याप्त है अमीष देवगन के खिलाफ सिर्फ मुसलमान ही नही बल्कि हर धर्म के लोग कार्यवाई की माँग कर रहे हैं क्यों कि ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह मे हर धर्म के लोग अकीदत के साथ जाते है और वह सबको नवाज़ते है ऐसे मे हुकूमत को चाहिए कि जल्द से जल्द अमीष देवगन व राहुल जोशी पर सख्त से सख्त कार्यवाई करे ताकि ख्वाजा गरीब नवाज़ के चाहते वालो मे हुकूमत के प्रति इंसाफ नज़र आए हाफिज़ फ़ैसल ने कहा कि जब तक अमीष देवगन की गिरफ्तारी नही होगी तब तक हम लोग खामोश नही बैठेंगे इस मौके पर हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री के अलावा कारी आदिल अज़हरी,हाफिज़ नूर आलम अज़हरी,हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ फुज़ैल रज़वी,हाफिज़ ज़ुबैर क़ादरी,हाफिज़ मोहम्मद इरफान,शाहनवाज़ अन्सारी आदि लोग थे!