स्वदेशी अपनाओ विदेशी हटाओ: प्र0सा0पा

कानपुर। कोरोना महामारी के चलते भारत विगत 52 दिनों से लाक डाउन का पालन कर रहा है ,जिससे बड़े,छोटे उद्योगों और व्यवसाय  को भारी क्षति उठानी पड़ी है।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने जीटी रोड के किनारे में देश और प्रदेश को गम्भीर आर्थिक संकट से गुजर रहे उद्योग, व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए विदेशी वस्तुओं का पुरजोर विरोध करते हुए उनकी होली जलाई, उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं अपनाई जाने से देश की आर्थिक व्यवस्था को पुनः पटरी पर लाया जा सकता है डॉ राम मनोहर लोहिया स्वदेशी अपनाओ विदेशी हटाओ का नारा दिया करते थे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया लोहिया जी की नीतियों पर चलते हुए स्वदेशी अपनाओ का आवाहन करती है कानपुर महानगर विदेशी सामानों का बहिष्कार करता है।चौबे ने कहा दवाइयों, पेय पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, खिलौने, कपड़े, टायर ट्यूब से लेकर भवन निर्माण की बहुत सारी फर्नीचर भी चीन से आयोजित की जाती हैं , चौबे का मानना है की संपूर्णता स्वदेशी अपना लेने से कोरोना नामक वैश्विक महामारी  से जंग में सफलता भी मिलेगी और निश्चित रूप से देश की आर्थिक व्यवस्था भी सुधरेगी प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव जी भी लगातार विदेशी हटाओ स्वदेशी अपनाओ  की आवाज उठाते रहे यही समाजवाद की विचारधारा भी रही है।

प्रसपा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने सरकार से यह मांग भी की की मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत पहुंचाते हुए तत्काल प्राइवेट स्कूलों की 3 माह की फीस माफ की जाए! प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के किसान सभा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राजू ठाकुर ने कहा कि अब देश को गांधी लोहिया की नीतियों पर चलना होगा तभी पूर्णतया स्वदेशी आंदोलन सफल होगा, गांधी जी कहते थे! चलो गांव की ओर  आज देखिए लोग देश/ प्रदेश छोड़कर गांव की ओर चल पड़े है,किसानों और मजदूरों को भी स्वदेशी अपनाओ के लिए जागरूक करना होगा।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर* समस्त विदेशी वस्तुओं का विरोध करती है और संकल्प लेती है कि अधिकाधिक वस्तु भारत निर्मित प्रयोग की जाए। प्रमुख रूप से  महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ,राजू ठाकुर ,राजू खन्ना, ऋषि दुबे बबलू यादव ,दीपू पांडे ,शैलेंद्र मिश्रा  आदि मौजूद रहे।h