शराब की दुकानों में डीएम का छापा, सीज कराया स्टॉक रजिस्टर

- रिकार्ड के अनुसार गायब स्टॉक का सेल्समैन नहीं दे सके जवाब



शराब की दुकान का निरीक्षण करते डीएम संजीव सिंह।


फतेहपुर। लॉकडाउन के निरीक्षण करने निकले जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा शहर के अलग-अलग मार्गों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दोपहर बाद खुलने वाली शराब की दुकानों पर जा पहुँचे। साथ चल रहे उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा को स्टॉक रजिस्टर का मिलान करने के निर्देश दिया। जांच के दौरान दुकानों में रिकार्ड के अनुसार स्टॉक में भारी कमी देखते हुए सेल्समैन से इस बाबत पूछताछ की गई। जनपद का ग्रीन जोन में नाम शामिल होने के बाद शासन द्वारा शराब की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दिये जाने के बाद दोपहर बाद शराब की दुकाने खुल गयी। लॉकडाउन के दौरान शराब की बन्द दुकानों से शराब बिक्री की लगातार शिकायत मिलने के कारण सोमवार को जैसे ही शराब की दुकानें खुली सेल्समैन रिकार्डो में हेराफेरी करते उससे पहले जिलाधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला जा पहुंचा। अधिकतर दुकानों में लॉकडाउन में दुकानों के बन्द होने के बाद भी शराब की जमकर बिक्री की गई थी। जिसके कारण दुकानों से स्टॉक खाली हो चुका है। जिलाधिकारी के छापे की सूचना पर अधिकतर शराब विक्रेताओं ने अपनी अपनी दुकानें बंद ही रखी। जो दुकाने खुली थी उसमे भी विक्रेताओं के पास महंगे ब्रांडों के अलावा कोई खास स्टॉक बचा ही नही है। कुछ महंगे और कम बिकने वाले ब्रांडों की ही लोग खरीद करते हुए दिखाई दिये। जिलाधिकारी के छापे की सूचना में कुछ समय पहले ही दुकान खोलने वाले सेल्समैन आनन-फानन में अपनी-अपनी दुकानों को बन्द करके भाग खड़े हुए। शराब की दुकानों के रिकार्डों में हेराफेरी को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा कारण पूछने पर सेल्समैन की घिग्गी बंध गयी और वह बगले झांकता हुआ दिखाई दिया। जिला आबकारी अधिकारी को स्टॉक रजिस्टर जब्त कर अनुज्ञापियो के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया। जिले के हाकिम के निर्देश पर आबकारी अधिकारी व इंस्पेक्टरों द्वारा लाइसेंसी दुकानदारो से स्पष्टीकरण मांगे जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकरी द्वारा लॉकडाउन की स्थिति और उसके पालन की समीक्षा की गयी और सड़कों पर आने जाने वाले लोगों को रोककर बाहर निकलने का कारण पूछा गया। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये लोगों से घरों में रहने और लॉकडाउन का हर हाल में पालन करने के निर्देश दिये।