समाजसेवी ने बैंक कर्मियों को किया सम्मानित


बैंक कर्मियों को सम्मानित करते समाजसेवी। 


फतेहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किये गये लाकडाउन में जरूरतमंदों की सेवा के लिए तमाम समाजसेवी आगे आये हैं। यूथ आइकान डा0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा भी लगातार जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। सोमवार को उन्होने जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री दी। वहीं बैंक कर्मचारियों के साथ-साथ शहर कोतवाल को अभूतपूर्व सेवाओं के लिए अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।


शहर के अस्ती कोतवाली रोड स्थित अनुराग होम्यो क्लीनिक के डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चिन्हित पीरनपुर के तीन अति जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री व सब्जियां इत्यादि का वितरण किया गया। साथ ही आज यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के सभी कर्मचारियों व शहर कोतवाल रवींद्र कुमार श्रीवास्तव को इस परिस्थिति में उनकी अभूतपूर्व सेवाओं हेतु अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर पद्मिनी श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही सभी को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि भी वितरित की गई। इस अवसर पर अनुज अभिनव व प्रमुख सहयोगी जीतू जोशी, सुनील जोशी उपस्थित रहे।