आल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के तत्वावधान में माह स्याम हेल्प लाइन में पूछे गये सवालात के शरई जवाब
कानपुर 6 मई।
प्रश्न: साल भर तक खैरात करता रहा अब उसने जकात की नियत की, जकात अदा हुई या नहीं? -- मुरादाबाद
उत्तर: पूरे साल बेनियत जकात खैरात किया आखिर साल में अब जकात की नियत की कि जो कुछ दिया जकात है तो जकात अदा न हुई कि जकात अदा करते वक्त नियत शर्त है यानि बे ताम्मुल उस वक्त कहे कि ये जकात है।
प्रश्न: हाफिज गरीब है मगर उसके पास कीमती नुस्खे का कुरान करीम है तो क्या वह जकात ले सकता है? -- जालौन
उत्तर: हाफिज कुरान के लिये कुरान मजीद हाजत असलिया नहीं और गैर हाफिज के लिये एक से ज्यादा हाजत असलिया के अलावा है अगर बेशबहा कीमती कुरान करीम का नुस्खा दो सौ दरम (बकदरे निसाब) तक हो का तो उसे जकात लेना जायज नहीं।
प्रश्न: आंख में मर्ज है आंसू निकलना बंद नहीं होता तो क्या ऐसी हालत में नमाज पढ़ सकते हैं? -- लखनऊ
उत्तर: आंख की बीमारी या आंख दुखने के सबब जो आंसू निकलता है वह नापाक है इसलिये उससे वजू टूट जाता है। अगर कपड़े या बदन पर गदेली की मिकदार लगा तो उस का पाक करना फर्ज है। आंसू इतना निकता है कि एक वक्त नमाज का पूरा गुजर गया कि वजू के साथ नमाज फर्ज अदा न कर सका तो वह माजूर है वह वजू कर ले और आखिर वक्त जितनी नमाजें चाहे उस वजू से पढ़े उसकी वजह से वजू न जायेगा।
प्रश्न: घर का कोई फर्द जो बाषरअ है मगर वह कतरे का मरीज है तो क्या दूसरों की इमामत कर सकता है? --कानपुर
उत्तर: कतरे का मरीज माजूर है और माजूर को सही की इमामत करनी जायज नहीं। अलबत्ता माजूर को अपने मिस्ल या अपने से ज्यादा उज्र वाले की इमामत करनी जायज है। अगर तन्दुरूस्त ने माजूर की इक्तदा में नमाज पढ़ी तो नमाज न हुई। उसका आदा वाजिब है।
आल इण्डिया गरीब नमाज कौन्सिल माहे स्याम हेल्प लाइन
मुफ्ती मोहम्मद अहमद अशरफी, मुफ्ती-ए-आजम कानपुर 9336509557
मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी 9415064822 व्हाटसअप
मौलाना मोहम्मद महताब आलम कादरी मिस्बाही 9044890301 व्हाटसअप
मौलाना नजमउद्दीन कादरी मिस्बाही 9956681752
मौलाना परवेज अख्तर अलीमी 9616780275 व्हाटसअप
मौलाना फतह मोहम्मद कादरी 9918332871 व्हाटसअप
मौलाना मो. सुहैब मिस्बाही 9793174418 व्हाटसअप
मौलाना गुलाम हसन कादरी 7897581967 व्हाटसअप
मौलाना जुनैद मिस्बाही 9140520832 व्हाटसअप
मौलाना अरशद अशरफी 8896406786 व्हाटसअप
मोहम्मद शाह आजम बरकाती 9369777701 व्हाटसअप
मास्टर इकबाल अहमद नूरी 8528840240 व्हाटसअप
मोहम्मद शाह आज़म बरकाती
मो0 नं0: 9369777701