गुरसहायगंज (कन्नौज)। गस्त कर रही कोतवाली पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई कर अबैध शराब सहित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
रविवार की बीती रात उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार रावत ने हमराह सिपाहियों के साथ गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम इंदुईयागंज स्थित पानी की टंकी के नीचे छापेमार कार्रवाई की। जहां पुलिस ने युवक को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक ने अपना नाम जितेंद्र कुमार पुत्र गिरीश चंद निवासी ग्राम असौलिया बताया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।