- जीजीआईसी मूल्यांकन केन्द्र के बाहर जताया विरोध
जीजीआईसी केन्द्र के बाहर विरोध दर्ज कराते माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी।
फतेहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य कल (आज) से शुरू कराया जा रहा है। जिसके विरोध में सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी जीजीआईसी मूल्यांकन केन्द्र के बाहर एकत्र हुए। जहां मूल्यांकन कार्य का विरोध दर्ज कराया।
माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आलोक शुक्ल व जिला मंत्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर केन्द्र सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लाकडाउन बढ़ा दिया है। प्रदेश के 75 में से 65 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हैं। ऐसे में शासन पांच मई से हाईस्कूल/इण्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया है। जो सही नहीं है। शिक्षक विधायक ने भी सरकार से मूल्यांकन कार्य लाकडाउन समाप्त होने और परिस्थितियों के सामान्य होने के उपरान्त ही कराये जाने की बात कही थी। इसके बावजूद भी सरकार जिद पर अड़ी है। जिसके चलते ही संगठन ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर महेन्द्र पाल सिंह राठौर, अर्पित शर्मा, शिवेन्द्र सिंह, आदित्य द्विवेदी, अतुल तिवारी आदि मौजूद रहे।