कोरोनावायरस का सकारात्मक पहलू.. धरती भी सांस लेने लगी.. ज्योति बाबा

 कानपुर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया में हर साल 70 लाख लोग वायु प्रदूषण की वजह से मारे जाते हैं लेकिन दुनिया में लॉक डाउन के चलते वायु प्रदूषण में 70% गिरावट के चलते दशको बाद भारत के लोगों को साफ आसमान नसीब हुआ है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ अभियान के तहत आयोजित ऑनलाइन स्वास्थ्य संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा की वायु प्रदूषण में कमी के चलते सबसे बड़ी खुशखबरी यह है की आर्कटिक पर रिकॉर्ड आकार का ओजोन छिद्र जो 2011 के बाद से बड़ा था अब बंद हो गया है। 100 वर्ष पहले की तरह  वातावरण में धरती पर वायु ,जल व आकाश इत्यादि को अच्छा महसूस हुआ, अगर इसी तरह वायु प्रदूषण में कमी का स्तर लगातार बना रहे तो हम अकेले भारत में ही एक लाख से ज्यादा मौतों को रोक सकते हैं। ज्योति बाबा ने कहा कि करोना महामारी का यह सकारात्मक पहलू है कि धरती भी सांस लेने लगी और मां गंगा पर खर्च हुए खरबों रुपए से भी जो प्रदूषण नहीं मिटा ,वह लॉक डाउन के चलते स्वत: प्रयास से जल प्रदूषण मुक्त हो गया । देश के प्रमुख नेत्र सर्जन डॉ शरद बाजपेई ने कहा की दुनिया में घटे वायु प्रदूषण के कारण आंखों के रोगों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जहां पहले कुछ देर बाइक चलाने पर आंखों में जलन पैदा हो जाती थी ,लेकिन फिलहाल शुद्ध हवा के चलते रोग बढ़ने की गति लगभग ना के बराबर पर है ,डॉक्टर बाजपेई ने जोर देकर कहा कि हम सभी को कोरोना महामारी से सबक लेकर आगे देश के स्वस्थ पर्यावरण को बनाए रखने में सकारात्मक रीति नीति पर काम करना होगा । शिक्षा क्षेत्र से जुड़े दिग्गज झांसी से शांतनु घोष ने कहा कि करोना महामारी के चलते हमने जहां बहुत कुछ खोया है वही हमने जीवन को नए तरीके से जीने के लिए प्रस्तुत कर दुनिया में स्वस्थ उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रामसुख यादव,लखनऊ से संविधान रक्षक दल के प्रमुख राजशेखर राजेंद्र ने कहा कि सरकार को एक नए भारत के निर्माण के लिए 135 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य हित में शराब ,पान मसाला, तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध बिहार राज्य की तरह लगा देना चाहिए । अन्य प्रमुख घाटमपुर से कुलदीप सिंह परमार, एडवोकेट, लखनऊ प्रेम नगर कमेटी से कृष्ण मोहन गिरी ,सुश्री गीता, बदन सिंह ,केडी यादव,डॉ शरद बाजपेई ,राकेश चौरसिया ,दीप कुमार मिश्रा सीए, सचिन साहू ,शांतनु घोष, दीपू जयसवाल, मुन्ना चौरसिया इत्यादि थे।h