कानपुर,गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो को लगातार भोजन उपलब्ध करा कर मानवता की मिसाल कायम उन कर रहे हैं ओम पुरवा वार्ड 29 के पार्षद शरद मिश्रा कर रहे हैं। लॉक डाउन के इस संकट की घड़ी में विगत 50 दिन से लगातार अन्नपूर्णा केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें सुबह और शाम लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है समाज को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय पार्षद शरद मिश्रा ने एक निजी थर्मल स्कैनिंग मशीन ले रखी है जिससे क्षेत्रीय पार्षद अपने क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग चेकअप करते हैं। भोजन वितरण के समय प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग चेकअप करते हैं। जिनके पास मॉस्क नहीं होता उन्हें मास्क देते हैं, सैनिटाइजर देते हैं और प्रत्येक व्यक्ति को एक दूसरे से 2 गज की दूरी पर रहना है ऐसा जागरूकता का अभियान भी चला रहे हैं। भोजन वितरण में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र त्रिपाठी, शरद मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्रा , विपिन कुमार , जेके चौरसिया ,राहुल बाबा, डब्बू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।
खाद्य सामग्री व लंच पैकट वितरित कर मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं