खाद्य सामग्री पाकर खिल उठे गरीब मजदूर परिवार के चेहरे

कानपुर, भारत देश में करोना वायरस ने तहलका मचा दिया है, उसमें कानपुर नगर भी अछूता नही है,बढ़ते मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं, वही  गरीब मजदूर परिवार  लाक डाउन होने से दो जून की रोटी के लिए तरस रहा है। गोविन्द नगर नटराज टाकीज चौराहे के पास भाजपा के  विधायक  महेश त्रिवेदी  के सुपुत्र शुभम त्रिवेदी ने जूही मण्डल के  पदाधिकारी के साथ मिलकर सूखा राशन वितरण किया गया और साथ मे खाने के पैकेट भी दिए गए ।खाद्य सामग्री पाकर उनके  चेहरेखिल उठे। शुभम त्रिवेदी ने कहा कि पूरे देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा दिया है, हमारे महाना परिवार की ओर सेगरीब, असहाय व जरूरत मंदो को 15 दिन की खाद्य सामग्री वितरण किया गया है। वितरण में आए हुए पदाधिकारियों ने कहां की लगातार गरीबों को भोजन वितरित कराने का कार्यक्रम भी चल  रहा है, त्रिवेदी परिवार ने मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं, हर असहाय परिवार के साथ हर सम्भव मदद कर रहे है। समाज के हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर गरीबों की मदद करनी चाहिए।  वर्तमान समय राजनीति करने का नही है । हम सबको मिलकर अपने आस पास गरीबों की मदद करनी चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म का क्यों न हो! देश कोराना वायरस की जंग लड़ रहा है, जिसे जितने के लिए सभी सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर गरीबों की मदद करनी चाहिए। वितरण के दौरान, अमित मल्होत्रा,हरप्रीत सिंह स्वीटी,विनोद कुमार गुप्ता, दिव्यांशु बाजपेयी, तुषार शुक्ल, राजेश कुमार गुप्ता आदि लोग रहे!h