कानपुर में सशर्त खुली शराब की दुकानें, शारीरिक दूरी बना हुई खरीददारी

- कई जगहों पर नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन


कानपुर । जनपद में भले ही कोरोना पॉजिटिव के मरीज बढ़ रहे हों, पर लॉकडाउन 3 के नियमानुसार सोमवार से शराब की दुकानें सशर्त खुल गयीं। यह सभी दुकानें शहर के हॉट स्पॉट इलाकों से इतर ग्रामीण क्षेत्रों में खोली गयी। शराब की दुकानें खुलने की जानकारी पर खरीददार दुकानें खुलने से पहले ही लाइन में लग गये। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब के शौकीनों ने शराब खरीदी, हालांकि कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका तो पुलिस ने लाठियां भी भांजी। पुलिस की निगरानी में ही शराब की दुकानों में खरीददारी हो रही है।


कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन 3 में भी जनपद में पूर्व की भांति स्थितियां बनी रही और जिलाधिकारी ने भी साफ कर दिया कि लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करना है। वहीं शासन से आदेश के बाद लॉकडाउन में शराब की दुकानें सशर्त खुली तो खरीदारों में सुबह से होड़ मच गई। रेड जोन में शामिल कानपुर में भी हॉटस्पॉट और बफर जोन से बाहर शराब की दुकानें खुली नजर आईं। यहां पर सुबह से लोग लाइन लगाकर खड़े नजर आएकुछ दुकानों के आसपास पुलिस भी मौजूद रही। खास बात यह रही कि लोग शराब की दुकान के बाहर शरीरिक दूरी के पालन के साथ खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। हालांकि कई जगहों पर शराब के शौकीनों ने शारीरिक दूरी का पालन न करने पर पुलिस की लाठियां भी खायी, पर ऐसे लोगों की संस् त ही कम रही और शराब के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।


शराबियों की खिली बांछे


लॉकडाउन में शराब की दुकानें सशर्त खुलने का आदेश आने के बाद पीने वालों की बांछे खिल गईं। सुबह होते ही दुकान खुलने से पहले ही लोग पहुंच गए और लाइन लगाकर दुकान खुलने का इंतजार करने लगे। सुबह आए लोगों ने पूछने पर कहा कि जल्दी इसलिए आ गए हैं कि कहीं दुकान का स्टॉक खत्म न हो जाए। वह भी पहले शराब की बोतल खरीद सकें।


दुकानों में खरीददारी के लिए मची होड


सोमवार की सुबह शराब की दुकानें खुली तो खरीदारों में होड़ मच गई। दुकानों के बाहर लोग शराब की बोतल खरीदने के लिए लाइन लगाए नजर आए। यहां पर फिजकिल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतारबद्ध लोग शराब खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। कुछ दुकानों के बाहर पुलिस भी मौजूद रही ताकि आराजकता की स्थिति न रहे


इन इलाकों पर खुली दुकानें


शासन का आदेश आने के बाद जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र समेत हॉटस्पॉट और बफर जोन में किसी भी तरह की दुकान न खोलने की ताकीद की। वहीं बाहरी क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में शराब की दुकानें सशर्त खोलने की अनुमति रही। इसके चलते आजाद नगर, कल्याणपुर, रामादेवी, किदवई नगर, बिल्हौर, चौबेपुर, शिवराजपुर, मंधना, बिठूर, भीतरगांव आदि क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुल गई। यहां सुबह से लोग शराब खरीदने पहुंच गए, हालांकि दुकानें शाम सात बजे तक खुलेंगी


शासन ने तय किया नियम


शराब की दुकान खोलने के लिए शासन ने नियम तय कर दिए हैं। इसमें सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक दुकान खोलना है, इसके साथ ही दुकान में शराब खरीदने के लिए आने वाले ग्राहकों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है। ऐसा न मिलने पर दुकानदार पर कार्रवाई की जा सकती है, इसके लिए पुलिस को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।