जूनियर रेड क्रास सोसाइटी के जरिये मास्क व सेनेटाइजर वितरित


कानपुर। जूनियर रेड क्रास सोसाइटी का लाइफ मेम्बर होने के नाते मैं. सैय्यद खालिद रिजवान ने इस कोविड-19 महामारी के चलते अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कानपुर स्थित पाली गांव में जाकर वहां पर लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया और इस महामारी से बचाव के उपायों से अवगत कराया और सोशल  डिस्टेंशिंग व बार-बार हाथ धोने की हिदायत दी।