कानपुर,राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शराब की दुकानो को खोलने का विरोध किया है| मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में पार्टी ने माग किया है की उत्तर प्रदेश में हमेशा के लिए पूर्ण शराब बन्दी लागू किया जाय।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की लाकडाउन मे गरीब जनता भूखमरी की शिकार है, शराब की दुकाने खुलने से घरेलू हिन्सा व विवाद बढेगे |
उन्होने कहा की शराब की दुकानो की अपेक्षा सरकार राजस्व बढाने के दुसरे श्रोत तलासे।लाक डाउन का पालन करते हुए टेलिफोन पर बैठक हुयी जिसमे तय किया गया की सरकार शराब की दुकाने बन्द नहीं करती है तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी सरकार के इस निर्णय के विरोध में आन्दोलन करेगी ।आज की टेलिफोनिक बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार,अरबिन्द सिंह,जौहर अली,बंगाली शर्मा,दिनेश यादव आदि शामिल थे ।h