ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल टीम द्वारा  थर्मल स्कैनिंग की गई

 कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव  राम तिवारी के निर्देशो के क्रम में समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीमों द्वारा घर घर जाकर लोगो की  ट्रेवल हिस्ट्री तैयार कराने के निर्देश दिये गए थे जिसके क्रम में  बिधनू के अंतर्गत ग्राम ओरियारा में मेडिकल टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण ,थर्मल स्कैनिंग की गई ।गांव में आने वाले  लोगो की ट्रेवल  हिस्ट्री ली गई कि उनके घर मे या गांव में कोई ग्रामीण बाहर से तो नही आया है ।घर में किसी को बुखार, जुखाम खासी तो नहीं है यदि हो तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जा करबताए व परीक्षण करा ले। सभी को यह जागरूक किया गया कि वह सोशल डिस्टेंसिग बना कर रहे ,मुंह में मास्क  व कपड़े की 3 लेयर का मास्क बनाकर लगाएं कई बार साबुन से 20 सेकंड तक हाथ को धोए।खेतों में फसल काटते समय दूरी बनाकर फसल कांटे ।