भोजन जन सेवा समिति ने 33 परिवारों को पहुंचायी राशन सामग्री


       जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित करते समिति के पदाधिकारी। 


फतेहपुर। भोजन जन सेवा समिति द्वारा सोमवार को 41 वें दिन सुबह 33 परिवारों को राशन सामग्री पहुंचायी गयी। साथ में सभी से लाकडाउन 3.0 में भी घर में रहकर लाकडाउन का पालन करने का आहवान किया गया।


भोजन सेवा समिति के माध्यम से सोमवार की सुबह लॉकडाउन के 41 वें दिन भी जरूरतमन्दो के सेवा भाव लिए समिति के पदाधिकारियों के चेहरे पर कोई शिकन देखने को नहीं मिली। उसी तरह पूरी जिम्मेदारी एवं ऊर्जा के साथ अपने भारत के सच्चे नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए जरूरतमंदों के मदद करते नजर आये। आबूनगर, सराय, अरबपुर, बक्सपुर, शांतीनगर में 33 परिवारों को आटा, दाल, चावल, आलू, सब्जी, मसाला, तेल, नमक आदि का निशुल्क वितरण किया गया। जिस तरह समिति के द्वारा जरूरतमंदों की मदद लाकडाउन के 1.0 व 2.0 में राहत सामग्री पहुंचाई गई थी उसी तरह 3.0 लाकडाउन होने पर भी समिति के द्वारा जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जा रही हे। समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने शहरवासियो से अपील कि इस बीमारी से बचने के लिए सबसे अधिक स्वच्छता की जरूरत है। आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। लाकडाउन भी उसी का हिस्सा है। इसलिए सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और घर से निकले तो किसी जरूरी काम से निकले मास्क एवं रुमाल का प्रयोग करें। खाना खाने से पहले एवं बाद में हाथ धो लें। इस मौके पर राजू राईन, मनीष केसरवानी, रानू केसरवानी, दिलीप यादव, दाऊद अहमद, रीगन, राकेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, शैलेश साहू आदि रहे।