कानपुर:चमनगंज जुबली रोड मे वसीम अकरम का पुत्र मोहम्मद आकिद हैदर (जिसकी उम्र 6 साल 3 माह है) ने बड़ी हिम्मत के साथ पहला रोज़ा रखा यह बच्चा हाफिज़ मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री का पड़ोसी है इनका परिवार लखनऊ मे रहता है और लाकडाउन की वजह से अपने ननिहाल मे रूका है पहला रोज़ा रखने पर इनका हार पहनाकर इस्तकबाल किया गया और नज़राना भी खूब मिला रोज़ा अफ्तार मे मोहम्मद मोईन जाफ़री,उम्मुल खैर,अरफा जाफरी आदि बच्चो ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलग अलग बैठकर रोज़ा खोला आकिद हैदर ने पहला रोज़ा रखने पर अल्लाह का शुक्र अदा किया!
आकिद हैदर ने 7 साल से कम की उम्र मे रखा पहला रोज़ा