आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ फटा, मकान क्षतिग्रस्त


आकाशीय बिजली गिरने से फटा पेंड।


गुरसहायगंज (कन्नौज)। रविवार की रात पानी हवा बिजली गिरने से नीम का पेड़ फट गया और मकान पर गिर गया। जिससे कई लोग बाल बाल बच गये। जबकि दो मकान के लेंटर क्षतिग्रस्त हो गये। पीडितों ने शासन व प्रशासन से मुआवजा दिये जाने की मांग की है


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलालाबाद के उपाध्याना मोहल्ला निवासी मंगू सविता, सुरेश सविता के मकान पर बिजली गिरने से नीम का भारी पेड़ फट कर गिर गया। पानी आने के कारण घर के सदस्य मंगू की ममता विवेक अभिषेक रितेश विनय, सुरेश रेनू अर्पित स्नेहा आर्यन घर पर थे। जो बाल बाल बच गये। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विवेक पाठक ने क्षेत्रीय लेखपाल व तहसीलदार को बिजली गिरने की सूचना दी। लेकिन कोई मौके पर नही पहुँचा। पीडितों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।