कानपुर, ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल द्वारा संचालित जरूरत की रसोई क्षेत्र के गरीब असहाय व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही है।रसोई का आज सफल चौदहवाँ दिन था ।चौदहवे दिन आज नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी प्रमिला निरंजन शुक्ला ने भगवान को भोग लगा कर रसोई को प्रारम्भ किया।उसके उपरान्त उस भोग को सब्जी में मिला कर पैकिंग कर के लन्च बॉक्स बनवाये गए।फिर सभी कार्यकर्ताओ ने पैकिंग को अपने अपने वाहनों से ले जा कर क्षेत्र के जरूरत मन्दो को वितरित किया ।
जिनमे निजी अस्पतालो में मरीजो और तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराया गया ।उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री संदीप पाण्डेय ने बताया कि जरूरत की रसोई का आज 14वां है दिन है इसके माध्यम से अब तक हजारों लोगों को भोजन पहुंचाया जा चुका है और सभी के सहयोग से यह रसोई 14 तारीख तक निरंतर इस प्रयास में रहेगी कि दूर सुदूर क्षेत्रों में मरीजों एवं उनके परिजनों को गरीबों को मजदूरों को आर्थिक रूप से विपन्न लोगों को टेंपो चालकों के परिजनों को ही रिक्शा चालकों को रोज अंधारी में ठेला लगाने वाले को भोजन पहुंचे क्योंकि यही असली जरूरतमंद है और इनकी सेवा का कार्य करना हम लोगों का कर्तव्य है 14 तारीख के बाद रसोई चलाने की बात पर भी कल की बैठक में विचार कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
सेवा में प्रमुख रूप से राजू द्विवेदी पंकज गुप्ता पवन मिश्रा सौरभ मिश्रा मोहित यादव हिमांशु द्विवेदी गोलू त्रिवेदी रमन द्विवेदी मयंक मिश्रा अदि लोग रहे।