व्यापरियो ने गरीबो को भोजन वितरण किया


 कानपुर,ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल (पंजी)के तत्वाधान में चल रही जरूरत की रसोई जो कि गरीब असहाय और विवशता के कारण में फंसे लोगों के लिए चल रही है । सभी के सहयोग से 600 लंच पैकेटो का वितरण हुआ लंच पैकेट रसोई में बन जाने के बाद जरूरत की रसोई के लोग अपनी अपनी स्कूटी मोटरसाइकिल और चौपाया वाहनों में अपने-अपने क्षेत्रों के लंच पैकेट भरकर यहां से ले गए तथा एक दल कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में भी लंच पैकेट का वितरण क्षेत्र में किया गया ।

आप सभी लोगों ने मिलकर नरामऊ अमिलिया लोधर आईआईटी गेट के सामने पनकी छेत्र बारहसिरोही घोड़े वाली गली साहब नगर गुरुदेव पैलेस नवाबगंज रावतपुर के पीछे गुटैया आदि क्षेत्रों में घूम-घूम कर जरूरतमंदों को लंच पैकेट का एवं साबुन का वितरण किया।

 सेवा के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडे ने कहा कि यह जरूरत की रसोई विगत 9 दिनों से व्यवस्था के कारण फंसे हुए तथा गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था सभी पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के व्यापारियों तथा आम नागरिकों के साथ मिलकर कर रही है। आप सभी लोग भी आगे आ कर सेवा भाव से संकल्पित हो भारत माता की सेवा करें जरूरत मन्द आज जरूरत मन्द है । टेम्पो टैक्सी बन्द खड़ी है ई रिक्शे चल नही रहे है लोग विवसस्ता के कारन लोग किसी से कह नही पा रहे है । मगर आवस्यकता बहुत लोगो को है ।

ऐसे में हम लोगो का कर्तव्य बनता है कि ऐसे लोगो की पहचान करके उनकी मदद करनी है । एहि असली सेवा है देश के प्रति 

आज के भोजन वितरण में प्रमुख रूप से विनोद बाजपेई पंकज गुप्ता रमन द्विवेदी राजू द्विवेदी विकास गुप्ता प्रशांत मौर्य लकी कुस्वाहा संजय मौर्य सौरभ मिश्रा शैलू पंडित मयंक मिश्रा हिमांशू दुबे विक्की बाजपेई अदि लोग उपस्थित रहे।